जालौन-उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की जेलों में बंद 73 सिद्ध दोष कैदियों को रिहा किया जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए थे।
जिसमें जनपद जालौन के उरई के कारागार का भी नाम शामिल था।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश का पालन करते हुए।जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने उरई कारागार से तीन कैदियों को रिहा किया।
जिनके नाम-1.नीरज उपाध्यक्ष पुत्र सुभाषचन्द आयु(37)वर्ष
सजा-4 वर्ष,
2.राजू दोहरे पुत्र भगवानदीन आयु(34)वर्ष
सजा-7वर्ष
3.दारा सिंह पुत्र रधुनाथ सिंह आयु(45)वर्ष
सजा-2वर्ष06 माह।
ये वो कैदी हैं जो न्यायालय द्वारा दी गई सजा पूरी कर चुके हैं और अर्थदण्ड न जमा कर पाने के कारण रिहा नहीं किये गए थे।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।