उरई:आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला दीवानी न्यायालय समेत वाहय स्थित न्यायालय/ आवासीय परिसर में एकमुश्त तीन सौ से अधिक छायादार, फलदार पौधे एवं दो सौ शोभाकार पौधे रोपकर ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान‘‘ का समापन किया गया।
जिला जज श्री अनिल कुमार गुप्ता ने अन्य न्यायिक अधिकारीगण सर्वश्री अमित पाल सिंह, उमेश प्रकाश, श्रीमती रीता गुप्ता, अनिल कुमार यादव, श्रीमती निशा सिंह, सुरेशचन्द्र, गुलाम मुस्तफा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रशान्त कुमार के साथ आज अपरान्ह जिला दीवानी न्यायालय/आवासीय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। जिला जज श्री गुप्ता ने सभी से अपील करते हुये कहाकि पौधरोपण के साथ-साथ इनका संरक्षण भी आवश्यक है।
इस मौके पर अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहाकि सभी व्यक्ति अपने बच्चों के जन्मदिन और पूर्वजों की पुण्यतिथि पर पेड़ लगाने की परम्परा प्रारम्भ करें। यह प्रकृति के साथ-साथ मानव कल्याण की दिशा में उठाया गया अनूठा कदम होगा।
वृक्षारोपण अभियान के नोडल अधिकारी/अपर जिला जज प्रकाश तिवारी ने बताया कि वाहय स्थित न्यायालयों सिविल जज जू0डि0 कोंच, कालपी और जालौन में भी 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।
वृक्षारोपण के समापन अवसर पर डीएफओ अंकेश कुमार श्रीवास्तव
उप प्रभागीय वनाधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, रामचन्द्र सिंह क्षेत्रीय वनाधिकारी, रामनरेश वन दरोगा, रामरतन वन रक्षक, उद्यान निरीक्षक एसके वर्मा इत्यादि अधिकारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।