उरई(जालौन)।पत्रकार के साथ अभद्रता करना पड़ा मुंशी को पड़ा महंगा,पुलिस अधीक्षक जालौन ने लगाई फटकार
आपको ज्ञात हो कि बीते करीब दो दिन पूर्व बारह अगस्त रात साढ़े ग्यारह बजे कालपी कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात धीरेन्द्र सिंह द्वारा बिना किसी बात के पत्रकार के साथ जमकर अभद्रता की गई थी जिसको लेकर आज पत्रकारों द्वारा मुंशी के खिलाफ जालौन पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं जालौन पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए मुंशी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही फिलहाल इस मामले को लेकर जिले के कई पत्रकारो में रोष दिखता नजर आया।वहीं आपको बता दें कि जालौन पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने तत्काल कालपी कोतवाल सुधाकर मिश्रा से दूरभाष के माध्यम से पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।
फिलहाल जैसा नाम है आपका काम उसके विपरीत है कोतवाल साहब आपका एक वो संजय थे। जिन्होंने महल में बैठे-बैठे धृतराष्ट्र को युद्धभूमि का सार सुना दिया था और एक आप है जिसको ये तक नही पता कि अपनी रंगबाजी से खाकी पर दाग लगाने वाला कौन-सा सिपाही है।वहीं आपको बताते चले कि कालपी कोतवाली में तैनात चर्चित मुंशी धीरेन्द्र सिंह का ये पहला वाक्या नही है बल्कि इससे पहले भी जालौन जिले की उरई कोतवाली में भी इस धुरंधर मुंशी ने रंगबाजी करने में कोई कसर नही छोड़ी फिलहाल ये चर्चित मुंशी जालौन जिले में इसी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहे है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।