उरई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर मुन्नालाल पुत्र परमोले कुशवाहा निवासी गोखले नगर कोच ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी जमीन काशीराम कॉलोनी के पास के जमीन पड़ती है।वही मेरे मुहल्ले के लल्लूराम कुशवाहा पुत्र मनीराम कुशवाहा निवासी गोखले नगर कोंच जमीन पड़ती। वहीं प्रार्थी के जमीन हिस्से मैं कुछ आम नींबू कटहर के फलदार वृक्ष लगे हैं जो कि अभी नए हैं 2 साल से ही फले फूले हैं एक आम का पेड़ किनारे पर खड़ा है जो मेरी जगह में है और 8 या 9 फुट मेल के अंदर है उसी खेत में ज्वार की फसल खड़ी है जो कि 1 फुट हो चुकी है फसल की रक्षा के लिए मेड वर्क तार और जहां तक लगे थे लल्लूराम व उसकी पत्नी श्रीमती कमला वह उसका लड़का हरिमोहन ने 12दिन पहले खेत पर जाकर उखाड़ कर मेरे खेत में फेंक दिए जो कि आज भी उसी स्थिति में पड़े हुए हैं और मुझसे कहा कि यदि तार, झांकर लगाना चाहते हो तो पहले आम,नीबू काटो और 2 साल पहले भी इन्होंने मेरा एक आम और नींबू काटने की बात कहते हैं। मैं आम का पेड़ मैं काटना नहीं चाहता हूं पेड़ फलदार है वह राष्ट्रीय पेड़ होने की वजह से मैंने पेड़ नहीं काटा उक्त लल्लूराम मुझे और मेरे परिवार को गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और इन्होंने पिछले समय में गैर कानूनी कार्रवाई की थी तब मैंने कानून का सहारा लेकर अपने पेड़ और परिवार की रक्षा की थी।
वहीं श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा हेतु जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
और इस मामले की जांच काशीराम कॉलोनी कोच के पास बाली चौकी के स्टाफ से ना करा कर किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए तो आपकी अति कृपा होगी क्योंकि चौकी स्टार उक्त लोगों से मिला हुआ है।
फ़ोटो परिचय-पीङित व्यक्ति
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।