✍उरई(जालौन)।जनपद जालौन के डकोर थाना अंतर्गत ग्राम बंधौली के कुलदीप यादव पुत्र चंद्रशेखर यादव निवासी बंधौली के द्वारा यूपी डायल 100 पर फर्जी बच्चा चोर गिरफ्तार करने के संबंध में सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पीआरबी 1518 व थाना डकोर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को जानकारी हुई कि एक व्यक्ति राजकुमार सोनी पुत्र सीताराम सोनी निवासी राठ जनपद हमीरपुर जो कि गांव में बच्चों के खिलौने आदि बेच रहा था। उसे बच्चा चोर बताकर पूरे गांव में पैदा गई कि यह बच्चा बच्चा चोर है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीo एलo यादव द्वारा अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्षेत्र में बच्चा चोर की घटना की अफवाह फैला रहे कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।
✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net