उरई 
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आनलाईन स्वरोजगार संगम का शुभारम्भ लखनऊ में किया गया जिसमें एन0आई0सी0 के सहयोग से विकसित ओ0डी0ओ0पी0 सामान्य सुविधा केन्द्र योजना के आॅन-लाइन रूपान्तरण का शुभारम्भ एवं 09 सामान्य सुविधा केन्द्रो का शिलान्यास भी मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से आनलाइन लखनऊ में किया गया।

 


मेले में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत श्री खालिद खान को दरी निर्माण हेतु सिंडीकेट बैंक, कालपी के माध्यम से कुल रू0 15.00 लाख का ऋण वितरण किया गया है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत श्री स़द्धाम को फर्नीचर निर्माण हेतु कुल रू0 5.00 लाख का बैंक आफ बडौदा, एट के माध्यम से ऋण वितरण किया गया तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत श्री संजय सोनकर को कुल रू0 15.00 लाख का हैण्डमेड पेपर के कार्य हेत सिंडीकेट बैक, कालपी के माध्यम से ऋण वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत श्रीमती मंजू रानी को सिंलाई टेªड तथा श्री चन्द्रशेखर को राजमिस्त्री टेªड में प्रशिक्षणोपरान्त प्रमाण पत्र वितरण कराये गये।

कार्यक्रम में मा0 सांसद भानु प्रताप वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव तथा उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर एवं सहायक प्रबन्धक, उपस्थित रहे।