उरई – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 रोकथाम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ब्लाक डकोर, कोंच, नदीगांव, जालौन एवं माधौगढ़ में वैक्सीनेशन का कार्य की प्रगति अच्छी पायी गयी जिस पर उन्होने प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार की प्रगति होती रहेगी तो मा0 मण्डलायुक्त महोदया से अच्छी प्रगति पर प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उन्होने इस प्रकार अन्य खण्ड विकास अधिकारियों को भी कहा कि वे वैक्सीनेशन कार्य में अच्छी प्रगति लाये जिससे उन्हे भी इसके लिये सम्मानित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा जिन-जिन विकास खण्डों के प्रगति धीमी पायी गयी उन्हे प्रगति में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर आयुष्मान भारत, समस्त प्रकार के पेंशन एवं राशन से संबंधित आदि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित कैम्प लगाये जाये जिससे जो भी लाभार्थी योजनाओं से संबंधित समस्या या जानकारी हेतु उपस्थित हो उसे वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किये जाये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि वे सभी जगह भ्रमण कर साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाये।

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन विकास खण्डों में वैकसीनेशन कम हो रहा है वहां की टीमें जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन करें। समस्त वैक्सीनेशन टीमों द्वारा पोर्टल पर डेटा अवश्य अपलोड किया जाये, ताकि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सही जानकारी प्राप्त हो सके। राजकीय मडिकल कालेज उरई के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आॅक्सीजन वार्ड में 08 मरीज भर्ती है, 03 आई0सी0यू0वार्ड में है, 02 नये मरीज भर्ती हुये हैं तथा 02 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पूनम निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।