जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश गौतम ने कोरोना योद्धाओं को कराया जलपान

✍उरई (जालौन)- कोरोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी की इस जंग मे हर भारतीय को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान को खतरे मे डालकर पुलिस बिभाग, होमगार्ड , पी0आर0डी ,ट्राफ़िक पुलिस स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस को रोकने के लिए चल रहे लॉक डाउन में आज जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश गौतम ने उरई के प्रत्येक पाइन्ट पर जाकर ड्यूटी कर रहे हर कर्मचारियों को जो अपनी जान जोखम मे डालकर, लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं को कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, नमकीन, पानी की बोतल आदि देकर हौसला अफजाई किया और उनकाे तहे दिल से धन्यवाद दिया |

इस दौरान साथ में शशांक आनंद, रविंद्र गौतम, धीरज सिंह, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे तथा उन्होंने जनपद के लोगो से मार्मिक अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने अपने घरो में रहें अनावश्यक रुप से घरो से न निकले, प्रशासन के द्वारा दिये निर्देशों का पालन करे |

रिपोर्ट- रंजीत सिंह सोनी न्यूज़

Corona Virus 3d lettering isolated on dark background. China pathogen respiratory wuhan coronavirus 2019-nCoV typography poster. Easy to edit vector template for banner, flyer, brochure, booklet, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.