उरई (जालौन)-संभागीय खाद्य नियंत्रक झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि इस बार गेहूं 15 अप्रैल 2020 से 15 जून 2020 तक खरीद प्रभावी रहेगी किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा का प्रारंभ 6 मार्च 2020 से खाद्य विभाग के पोर्टल Fcs.up.gov.in. पर किया गया है | प्रथम भाग ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है |

किसान अपना वर्तमान मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करा सकते हैं 100 कुंतल से अधिक गेहूं की बिक्री हेतु ऑनलाइन सत्यापन संबंधित उप जिला अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा पंजीकरण कराते समय खतौनी से अंकित नाम को सही-सही दर्ज कराएं संयुक्त भूमि होने की दशा में किसान अपनी हिस्सेदारी को सही-सही घोषणा पंजीयन व अवश्य करें आधार कार्ड में अंकित फोन नंबर नाम लिंग भी सही पंजीकरण कराएं | पी0एफ0 एम0 एस0 के हरित त्वरित भुगतान प्राप्त के लिए संयुक्त बैंक खाते के स्थान पर एकल खाते को ही पंजीकरण मैं दर्ज कराएं जिसमें बैंक का नाम खाता संख्या व आई0एफ0 एस 0 सी0 कोड नंबर पंजीकरण में सही-सही अंकित कराएं |

सी0बी0एस0 युक्त बैंकों की शाखाओं में खाता खुलवाएं जहां पर पी0 एफ0 एम0 एस0 सुविधा उपलब्ध हो जो किसान पूर्व में धान क्रय केंद्र में पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें नया पंजीयन नहीं कराना है बल्कि पंजीकरण को संशोधन कर या बिना संशोधन के लॉक कराना होगा | सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 19 सौ रुपये 25 प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है | किसानों को पंजीकरण के समय पोर्टल पर टोकन का लिंक उपलब्ध रहेगा जिस पर क्लिक करने पर केंद्र प्रभारी का मोबाइल नंबर दिखेगा जिस केंद्र पर किसान गेहूं विक्रय करना चाहेगा संबंधित केंद्र प्रभारी से संपर्क करने पर किसान को मैसेज के माध्यम से गेहूं विक्रय का टोकन प्राप्त होगा | अब उरई गल्ला मंडी राठ रोड के स्थान पर उरई मण्डी के समस्त केंद्र विशिष्ट स्थल चमारी पर कार्यरत रहेंगे|

रिपोर्ट- रंजीत सिंह 🌍सोनी न्यूज़🌍