जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में जालौन थाना कोतवाली लॉकडाऊन के उल्लंघन व जुआ खेलते हुए 06 अभि0गण को 1149 रु0 व 52 अदद ताश के पत्तों के साथ अन्तर्गत धारा क्रमशः 188 भादवि व 13 GAct के तहत गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम-1-विजय कुमार पुत्र छोटे सिंह बरार छोटेलाल बरार 28 वर्ष 2-अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय राम नारायण विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष 3-सुंदर सिंह पुत्र चतुर सिंह कुशवाहा उम्र 32 वर्ष 4-बबलू पुत्र नूर हसन उम्र 45 वर्ष 5-अहमद पुत्र मेहंदी हसन उम्र 45 वर्ष 6-भान सिंह पुत्र बाबूलाल रजक उम्र 45 वर्ष। समस्त पकड़े गए अभियुक्त ग्राम वीरपुरा थाना कोतवाली जनपद जालौन के निवासीगण है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।