लॉकडाउन में जहां मदद के नाम पर लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं तो वहीं शराब न मिलने पर शराब ठेकों को चोर निशाना बना रहे हैं। जनपद में एक ही दिन में सात शराब ठकों में चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं। चोरों ने शराब ठेकों से शराब की बोतलों को पार कर दिये और अनुज्ञापियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कानपुर सहित पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन में आवश्यक सामग्रियों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद हैं। इनमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। शराब की दुकानें बंद होने से नशड़ियों को शराब बेचने के लिए शराब तस्कर गरीबों के मदद का सहारा लिया और गाड़ियों में लंच पैकेट रखकर नशेड़ियों को शराब पहुंचाने लगे। जिसकी जानकारी पर पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करने लगी और धर पकड़ अभियान शुरु कर दिया। अभियान के तहत ऐसे कई तस्कर पकड़े गये तो वहीं आबकारी विभाग ने जनपद की सभी शराब दुकानों को सील कर दिया। ऐसे में नशेड़ियों को शराब पूरी तरह से मिलना बंद हो गयी। ऐसे में अब शराब दुकानों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी। एक ही रात में जनपद में सात शराब की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां पर रखे माल को पार कर ले गये। जानकारी पर अनुज्ञापियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक शराब ठेका बरीपाल घाटमपुर, ककवन देसी शराब ठेका, ईश्वरीगंज बिठूर शराब ठेका, राजीव विहार नौबस्ता शराब ठेका, कोयला नगर और ज्योरा-ख्योरा नवाबगंज शराब ठेकों से चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही शराब चोरों को पकड़ा जाएगा। एक साथ सात शराब ठेकों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञन लिया है।