देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ ही रहे हैं और अब जनता भी लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रही है। ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद भी सावधानियां बरतनी होगी। इसी को देखते हुए रेलवे ने ऑटोमेटिक सैनिटाइज टनल तैयार किया है और इससे 14 सेकेंड में एक कर्मचारी सेनिटाइज होकर बाहर निकल आएगा। हालांकि अभी यह व्यवस्था रेलवे के लोको शेडों में शुरु हुई है पर बताया जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने से पहले ही प्रयास रहेगा कि सभी जगहों पर इसको चालू किया जा सके, ताकि कर्मचारियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके।

चीन के वुहान शहर से चला जानलेवा वायरस कोरोना पूरे विश्व के लिए खतरनाक साबित हो रहा है और हर देश इस वायरस के खतरे से परेशान है। इससे भारत भी अछूता नहीं है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य देशों की भांति यहां पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जारी है। यातायात का प्रमुख साधन रेलवे भी अपनी सभी सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि लोग एक टनल से गुजर रहे हैं और वो स्वतः पूरी तरह से सेनिटाइज होकर निकल रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को कानपुर रेलवे के फजलगंज इलेक्ट्रिक लोकोशेड के कर्मचारियों ने हकीकत में उतार दिया है। यहां के कर्मचारियों ने पुराने और वेस्ट मैटीरियल से कर्मचारियों को सैनिटाइज करने के लिए सेंसरबेस ऑटोमेटिक टनल तैयार किया है। मुख्यद्वार में इंट्री करने के बाद कर्मचारियों को इस टनल से होकर गुजरना होगा। आटोमेटिक टनल से सेनिटाइज होने के बाद ही कर्मचारी अंदर वर्कशॉप में काम कर सकेंगे।