उरई (जालौन)।कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा 21 दिन तक सम्पूर्ण लाक डाउन करने के बाद इस समय हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऐडी से चोटी का जोर लगा रहा है इसी के चलते दिल्ली से पैदल महिलाओं व बच्चों के साथ जालौन जनपद मुख्यालय उरई के जिला अस्पताल परिसर में स्थित आईसोलेशन कक्ष में जांच करवाने दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे

जनपद हमीरपुर क्षेत्र की सरीला तहसील के ग्राम मनकैरी निवासी मुजीब खान ने जैसे अस्पताल चीफ फार्मेसिस्ट वी. वी. चतुर्वेदी, स्वास्थ्य कर्मचारी प्रेम यादव, स्वास्थ्य कर्मी संजीव अहिरवार, कुष्ठ विभाग के जगदीश शरण सिंह को अपनी आप बीती बताई उक्त लोगों की आंखें दृवित हो गयी तथा बाहर से आये मजदूरों व बच्चों को चाय नाश्ता करवाने में जुट गये उधर इस बात खबर लगते ही जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. ए. के. सक्सेना तथा समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले भी मुन्ना मामू को साथ लेकर अस्पताल पहुंच गये जहां पर मौजूद मजदूर पुरुष, महिलाओं तथा छोटे-छोटे बच्चों जिन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया था उन्हें अस्पताल के सीएमएस ए. के. सक्सेना और समाजसेवी यूसुफ अंसारी की ओर से चाय नाश्ता के साथ ही भोजन की ब्यवस्था की गयी और सभी को सरकारी वाहन से उनके गांव तक भिजवाने का काम किया गया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।