जालौन

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2020 तक घोषित लाक डाउन के चलते घरों में कैद हो चुके l कक्षा 6 से 12 तक के सभी बोर्डो के विद्यार्थियों की शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन एवं चिन्तामुक्ति हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन स्थान उरई भगवत पटेल ने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ज्ञानार्जन करते हुये पुरस्कार भी पाये इस हेतु जनपद में चल रहे कार्यक्रम 21 दिन 21 एक्टिविटी एवं कौन बनेगा कोरोना वारियर का प्रचार प्रसार एवं प्रतिभाग हेतु एवं समस्त प्रधानाचार्य शिक्षक / शिक्षकाये अभिभावगण विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रतिभाग हेतु प्रेरित करें l साथ ही सभी से अपील है कि सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाये रखने से ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है और बच्चों को बताये की लाक डाउन जैसी समस्याये अस्थायी हैं सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जायेगा l जल्दी पुराने दिन वापस आयेगे l

आज का कोरोना वारियर का प्रश्न –
‘कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है’ जिसमें 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सबसे पहले सही उत्तर देने वाला कोरोना योद्धा- ” अभय तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी कक्षा 11 एसoआरo पब्लिक स्कूल उरई” बने है साथ ही आज की एक्टिविटी (गीत- गायक)है जिसमे 50 प्रतिभागियो ने भाग लिया l दिनाक 30.03.2020 की एक्टिविटी (लघु फिल्म) का 5 मिनट की विडियो क्लिप जिसमे कोरोना बीमारी से संबंधित तथ्य हो l इसका समय 10:00 से 5:00 तक होगा |

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍