👉 आइसोलेशन वार्ड की देखी व्यवस्थायें
उरई (जालौन )-
कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के दृष्टिगत उरई के हालातों को लेकर जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार ने उरई नगर का किया भ्रमण और परखी व्यवस्थायें। इतना हीं नहीं जिला अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड भी देखा ताकि इमरजेंसी में किसी भी चीज का कोई अभाव न रहें l और त्वरित व्यवस्था के तहत लोगो का इलाज किया जा सकें।
खासतौर से किसी को कोई परेशानी न हो l उनकी रोकथाम के लिए जगह-जगह स्लोगन लिखवाने का भी प्रयास किया जा रहा है और इसके बचाव के लिए परचे भी लगाए जा रहें है।
प्रशासन पूरी तत्परता से इस कार्य में लगा हुआ है। लोगो को जागरूक करने का काम भी कर रहा है और सतर्कता से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए खुद डीएम-एसपी ने कमर कस लीं है जिससे लोगो का पूर्ण रूप से इस बीमारी से बचाव हो सकें। उनका साफ कहना है कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें, अनावश्यक रूप से न निकलें। पर्याप्त समय के लिए दुकाने खुलीं है फिर भी अगर किसी को समस्या है तो वों कंट्रोल रूम पर सूचित कर सकता है त्वरित उसकी समस्या को सुना जायेंगा एक मीटर की दूरी बनाए रखें, दुकानों पर ज्यदा भीड न लगाये l एक मीटर की दूरी पर रहे , और अन्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा रहीं है। मोहल्लों में सब्जी के ठेले जा रहें है इसलिए निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें |
रिपोर्ट -रंजीत सिंह
🌍सोनी न्यूज़🌍