जालौन-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगा दिया।
और बताया गया कि मास्क का उपयोग करे।
एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए।
हैंडबोश से दिन में कई बार हाथ धोएं।
और अपने अपने घरों में रहे।
वही जिला प्रशासन जालौन द्वारा जनपद वासियो को जागरूक किया जा रहा है कि जरूरी हो तभी घरो से निकले।किसी भी व्यक्ति से एक मीटर की दूरी पर रहे।
जिला प्रशासन की बात का असर शहरवासी पर तो हो ही रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगा है।
ऐसे ही नजारा जनपद जालौन से ग्राम गायर में अर्जुन किराना की दुकान पर देखने को मिला यहाँ पर दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया गया जिसपर लिखा है कि “कोरोना वायरस के मद्देनजर”
कृपया दूरी बनाए रखें।
एक एक करके सौदा ले।
LIFE OF DEMIZE जीवन खतरे में है।
वही जब हमने दुकानदार अर्जुन से बात की तो उन्होंने बतौया की कोरोना वायरल के मद्देनजर सभी ग्राहकों को बताया जाता है कि एक मीटर की दूरी बनाये रखें।और मास्क का उपयोग करे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।