✍उरई (जालौन)-
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की जालौन में थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई l थर्मल स्क्रीनिग के दौरान 70 पुलिस कर्मियों के बॉडी टेम्प्रेचर की जांच की गई l जिसके बाद उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय बताकर अपने- अपने कार्योक्षेत्रों की ओर रवाना किया गया l स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज पुलिस कार्यालय मे कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी पुलिस कर्मचारियों का थर्मल स्क्रीनिग किया गया व थाना कोतवाली उरई में भी समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण की पुलिस कार्यालय उरई व थाना कोतवाली उरई परिसर में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और थाना कोतवाली उरई कोतवाल शिवगोपाल वर्मा ने समस्त पुलिस अधिo /कर्मo गण को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे मे भी बताया गया है कि सभी लोगो को इस से बचना है और हमे अपने कार्यालय के पास गंदगी नहीं होने देना है और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना है और उन्होंने बताया की डिटोल साबुन से हाथ धुलते रहना चाहिए ,मास्क भी लगाना चाहिए, सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए ,हमे कोरोना वायरस से लड़ना है और जितना भी है |

 

रिपोर्ट रंजीत सिंह 

🌍 सोनी न्यूज़ 🌍