झाँसी वार्ड नम्बर 50 के बड़ा गांव गेट बाहर मद्रासी कॉलोनी में बन रही नालियों का निर्माण ठेकेदार भानू प्रताप सिंह के कारण रुका पड़ा है महीनों से वहाँ के रहने वाले परेशान हो रहे है जिसके चलते नालियों का निर्माण न होने पर लोगो के घरो में भर रहा है पानी
बार्ड नम्बर 50 के लोगो का कहना है कि नालियों के निर्माण पर ठेकेदार ध्यान नही दे रहा है कई दिनों से काम देखने के लिए आया तक नही है जिस कारण बार्ड के लोगो को काफी परेशानी हो रही है इस मौके पर कल्लू भार्गव , बब्लू वर्मा , गोलू वर्मा , मनोज साहू , अशोक वर्मा , हरीश वर्मा , प्रेम नारायण , रामा, संजीव आदि उपस्थित रहे !
झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा की रिपोर्ट