39 साल की उम्र में कर चुकी है 37 बार रक्तदान ।
उरई रक्तकर्णिका के नाम से अपनी पहचान बना चुकी युवा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ममता स्वर्णकार को दिल्ली में हेल्थ एवम एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।दिल्ली के लोधी गार्डन स्थिति इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड दिया गया ।इस कार्यक्रम में अमित द्विवेदी इतिहास भी सम्मानित किए गए ।
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश भर के सामाजिक कार्यकर्तायों को हेल्थ एवम एजुकेशन अवार्ड 2019 से दिल्ली में सम्मानित किया जाना था । 7 सितम्बर को लोधी गार्डन दिल्ली में स्थिति इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के भी दो सामाजिक कार्यकर्तायोंं को अवार्ड दिया गया ।डॉ ममता स्वर्णकार अब तक 37 बार रक्तदान कर चुकी है तथा दो हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड उनके प्रयास से दान हुआ है ।उनकी पहचान रक्तकर्णिका के रूप में बन चुकी है ।वह पतंजलि से जुड़कर योग के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रही है ।बालिका सुरक्षा तथा महिला सरक्षण जैसे विषय पर ममता एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय है ।उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए दिल्ली में हेल्थ एवम एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।वही सामाजिक कार्यकर्ता तथा अकबरपुर इटौरा जे ग्राम प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास को उनके ग्राम के विद्यालयों को वेहतर बनाने तथा शिक्षा के स्तर में सुधार पर शिक्षा क्षेत्र के योगदान पर सम्मानित किया गया ।इस ग्राम के विधालयों में प्रोजेक्टर से पढ़ाई होती है,बच्चे सोलर वाटर आरओ का पानी पीते है ,बच्चों के खेलने के लिए आइटम लगें हुए है ।कार्यक्रम में डॉ पी एल साहू, साइंटफिक डायरेक्टर ,(एन डी टी एल ) मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ,भारत सरकार ,डॉ विमल रथ ,नेशनल प्रेजिडेंट (सी डी ई एफ ) रियांसि ,कन्नड़ फिल्मों की डायरेक्टर व अभिनेत्री ,उन्नति पंडित ,डायरेक्टर नीति आयोग, दिलीप कृष्णामूर्ति ,सचिन गाँधी सहित अन्य अधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।