✍उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद जालौन के कालपी क्षेत्र के ग्राम मगरौल में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन का कार्यक्रम था।कार्यक्रम कबरेज के लिए जनपद के पत्रकारों के पास बनना था।परंतु जिला प्रशासन ने अपनी कमियां छिपाने के लिए सिर्फ कुछ चहेते 18 लोगों के पास बनाये।जिससे जनपद जालौन के सभी पत्रकार बन्दुओं में आक्रोश है।
इसी को लेकर आज जनपद जालौन के सैकड़ो पत्रकार बन्दुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
और जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

वही जिला सूचना अधिकारी द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भेजा और बताया कि आपके कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,व प्रिंट मीडिया के कई मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पास नही बनाये गए।

वही आपके द्वारा पत्रकारों को सम्मान देने की बात की जाती है।मगर जिला प्रशासन आपके मंशा पर पलीता लगाते साफ नजर आ रहा है।

👉🏻धरने में शामिल-केoपीo सिंह(वरिष्ठ पत्रकार),संजय श्रीवास्तव(राष्ट्रीय सहारा),अनिल शर्मा(वरिष्ठ पत्रकार),सुनीता सिंह(दूरदर्शन)विनय गुप्ता(जनसंदेश),मुनव्वर अली(आज इंडिया न्यूज चैनल),आशीष शिवहरे(स्वराज न्यूज़),वरूण दिर्वेदी(ईटीवी),गोविन्द दाऊ,मानवेंद्र,शत्रुघ्न,कुलदीप(बुंदेलखंड बुलेटिन),देवेश स्वर्णकार(सुदर्शन न्यूज़ जालौन)अमित कुमार (सोनी न्यूज़),जुवैर अहमद(AKन्यूज़),राहुल,प्रदीप,अशोक,विशाल वर्मा,विक्की प्रजापति,मनोज जाटव, ब्रजेश बादल, सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह।

✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net