जालौन-जिलाधिकारी ने किया जिला जेल का निरीक्षक
उरई(जालौन)।जनपद जालौन के जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बुधवार को अचानक आला अधिकारियों व जिला न्यायधीश के साथ मिलकर जिला जेल का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने बताया कि जेल के अंदर कैदियों की समस्या सुनी गई और भीषण गर्मी को देखते हुए उन्हें हवा और पानी की व्यवस्था की गई।
जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर जिला न्यायधीश अनिल कुमार के साथ मिलकर जिला जेल का निरीक्षण किया साथ में आला अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षक करने के बाद जिला अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास वकील नहीं थे उन्हें वकील मुहैया कराए गए तथा गर्मी बहुत पड़ रही है इसके लिए हर बैराग में पंखे लगाए तथा महिला बैरक में कूलर की भी व्यवस्था की गई और जेल के अंदर पानी की व्यवस्था कराई गई तथा कैदियों की समस्या सुनी उनसे पूछा गया कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं और जेल के अंदर देखा गया कि कोई अवैध काम तो नहीं हो रहा है जिलाधिकारी के साथ-साथ जिला न्यायाधीश,अपर पुलिस अधीक्षक,सीएमओ,सीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।
✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net