उरई(जालौन)जालौन तहसील परिसर में सार्वजनिक स्थल पर खतरनाक ढंग से मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 92 8825 वा यू पी 79 ए 2798 खड़ी करने पर सुरेंद्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह वा जय प्रकाश पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम गंथरा थाना रेंडर से उक्त मोटरसाइकिल मालिको से वहानो के कागजात मांगे लेकिन वह प्रस्तुत न कर सके जिस पर उपजिलाधिकारी भेरपाल सिंह ने दोनों मोटरसाइकिले जब्त करके कोतवाली में बंद कराई।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन