माधौगढ(जालौन)।शासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी कि प्रशासनिक काम में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए शासन ने सभी लेखपालों को हाईटेक करते हुए उन्हें लैपटॉप उपलब्ध करा दिए हैं।ताकि समय से लोगों के कागजों पर रिपोर्ट लग सके।
तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने लेखपालों को लैपटॉप वितरित किये। अब लेखपाल लैपटॉप के माध्यम से आय-जाति, निवास जैसे जरूरी कागजातों पर जल्दी रिपोर्ट लगा पाएंगे,पहले ऑनलाइन होने के बाद लेखपालों को फॉर्म देर से मिलते थे। जिसके कारण जांच रिपोर्ट लगाने में समय लग जाता था। आईजीआरएस की शिकायतें,सम्पूर्ण समाधान दिवस और भूमि अतिक्रमण की ऑनलाइन शिकायतों को भी लेखपाल जल्द निस्तारित कर सकते हैं। यानि योगी सरकार ने लेखपालों को हाईटेक कर कार्य के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कर दी है।
रिपोर्ट/अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।