माधौगढ़(जालौन)माधौगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर बालू गिट्टी डली होने की बात कहकर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला और बालू भी सीज कर दी। जिससे दुकानदारों में आक्रोश है एक और जुर्माना भी वसूला और दूसरी तरफ बालू भी सीज कर दी।जबकि सार्वजनिक जगह में जगह-जगह अतिक्रमण है,उस पर प्रशासन या नगर पंचायत ने अभी तक कोई जुर्माना क्यों नहीं किया? यह सवाल बिल्डिंग मेटेरियल दुकानदार प्रशासन के आला अधिकारियों से पूछ रहे हैं। सभी दुकानदार जीएसटी से लेकर सभी टैक्स अदा करते हैं,उसके बावजूद प्रशासन ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सिर्फ बिल्डिंग मेटेरियल दुकानदारों को निशाना बनाया। नगर में सभी बिल्डिंग मेटेरियल की सभी दुकानों पर एसडीएम मनोज सागर,सीओX गिरीश सिंह और खनिज अधिकारी की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक जगह में डली बालू को सीज़ कर दिया,जबकि नगर पंचायत ने 20-20 हजार का नगद जुर्माना वसूल किया।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन