ईटों(जालौन)।शासन के सख्त आदेश एवम जनपद जालौन एसपी स्वामी प्रसाद के निर्देश पर जनपद जालौन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर आज गोहन थाना मे थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे की उपस्थिति मे ईंटों चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी एवम SI गंगा सागर द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई!चेकिंग मे 12 गाडियों का चालान किया गया और 2400 रु जुर्माना बसूला गया! बिना हेल्मेट लगाये लोगों को थानाध्यक्ष विनोद पांडेय ने हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत दी, साथ ही कहा कि हेलमेट लगाने से वह स्वयं सुरक्षित रहते हैं और जुर्माना से भी बचा जा सकता है!सभी लोग हेलमेट लगाकर एवम सभी कागजात लेकर चलें!
चेकिन्ग के दौरान थानाध्यक्ष विनोद पांडे,ईंटों चौकी इंचार्ज सुनील सैनी,SI अनिल यादव, गंगा सागर,सिपाही राजीव कुमार,हेमंत सोलंकी,सन्जय कुमार,राममूर्ति,अक्षय,पंकज, रामनाथ, जितेन्द्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन