बिगोद,कोटडी तहसील के किशनगढ़ गांव के भेरु लाल प्रजापत ने लोकसभा चुनाव के चलते एक बहुत अच्छा संदेश देश के प्रति व वर्तमान सरकार के प्रति दिया।
भेरूलाल प्रजापत कुम्हार जाति के है जो प्रतिदिन हजारों मटका मटकी बनाते है । उसके मन में मोदी के प्रति संवेदना जागी। उन्होंने अपने एक मटके पर स्लोगन लिखा “अबकी बार मोदी सरकार ” इससे जाहिर होता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति द्वारा भारत के प्रधानमंत्री बनाने की कितनी चाहत गावों मे।