प्रत्याशी की लहर को देखते हुए गृहमन्त्री मीडिया से नही हुए रु-बरु बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मीडिया से की बदसलूकी मीडिया में फैला रोष जालौन भोगनीपुर गरौठा लोकसभा की आज विजय संकल्प सभा का आयोजन कालपी के ठक्कर बाबा कालेज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित की गई ये सभा सासंद भानू प्रताप वर्मा के समर्थन के लिए की गई थी इस विजय संकल्प सभा को संबोधित करने के लिए मुख्य आकर्षण ग्रहमंत्री राजनाथसिंह थे
ठक्कर बाबा इण्टर कालेज में राजनाथसिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद ने पिछले पांच साल में जो काम किया है वो करिश्माई काम किया है। कोंग्रेस की सरकार ने कई मकान बनवाये मगर bjp ने 1करोड़ 20 लाख मकान बनवा कर जनता को सौपे है
2030 तक आते भारत टॉप 2 पर होगा कोंग्रेस ,सपा और बसपा ने देश को बर्बाद कर दिया है। भारत स्टाइल प्रोडक्शन में जापान से आगे है उन्होंने कहा कि मैं वोट की राजनीति नही करता हू राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए करता हूँ भारत अब कमजोर देश नही रहा है , भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है।भारत ने एंटी सेटेलाइट मिसाइल बनवाई ।
किसानों को 60 साल के बाद 3हज़ार की पेंशन की व्यवस्था की गई है। गठबन्धन जो बना वो गाँठ बाला गठबंधन है। आने बाले 2022 में ऐसा कोई व्यक्ति नही रहेगा जिसके पास घर न होगा वहीं सपा,बसपा,और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जाति और धर्म में लोगो को नही बाटा जाता है