गुजरात के बोटाध से भगवान स्वामीनारायण के कर्मभूमि से लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु सायकिल यात्रा से मथुरा होते हुए अयोध्या धाम दर्शन करने के बाद भगवान स्वामी नारायण के जन्मभूमि यूपी के जनपद गोंडा में भगवान के दर्शन करने पहुँचे …
साइकल यात्रा पर आए भक्त घनश्याम ने बताया कि गुजरात से यूपी के मथुरा ,मथुरा दर्शन के बाद अयोध्या के दर्शन धाम यात्रा किया गया है वही ये 16 दिन की यात्रा रही …भगवान छपिया के जन्म भूमि का दर्शन कर हम सभी अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास किया…
वही स्वामी नारायण छपिया में पहुंचने पर मंदिर के महंत हरि स्वरूपानंद स्वामी ने भक्तजनों को माला पहनाकर स्वागत किया और रात्रि विश्राम कर हम सभी सुबह गुजरात के।लिए रवाना हो जाएंगे …