सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

बीएलओ की बैठक,दिए गए आवश्यक निर्देश

राजधानी लखनऊ के 170 विधानसभा क्षेत्र के 500 पोलिंग बूथों के बीएलओ की की गई बैठक और प्रिंट हुए मतदाता कार्ड दिए गए और संवेदनशील पोलिंग बूथों को लेकर उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर चंदन पटेल ने दिए आवश्यक निर्देश , और सीप वीमेन किसोक वैन के जरिये जागरूकता अभियान वैन को रवाना किए गया।

लखनऊ के सरोजनी नगर 170 विधानसभा में निर्वाचन आयोग द्वारा 506 पोलिंग बूथ बनाए गए जिसके अंतर्गत निर्वाचन आयोग अधिकारी चंदन पटेल ने सभी पोलिंग बूथों के अंतर्गत आने वाले बीएलओ की आज की आवश्यक बैठक जिसमें सभी बीएलओ को मतदाता सूची सूची के साथ मतदाता कार्ड दिए गए और साथ ही पूर्व में पोलिंग बूथों पर कम मतदान वाले क्षेत्रों का लगातार जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक महिला सीप वीमेन किसोक वैन के जरिए से पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक चौराहे पर इस बयान को खड़ा करके लोगों को जागरूक किया जाएगा और साथ ही मतदान के समय आने वाली समस्याओं को पहले ही निस्तारित कर लिया जाएगा जिससे मतदान के दिन कोई समस्या ना उत्पन्न हो।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सरोजनीनगर उप जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी चंदन पटेल ने बताया कि आज 506 पोलिंग बूथों के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ की बैठक की गई और आने वाली उनके कार्य क्षेत्र में समस्याओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए और साथ ही प्रत्येक क्षेत्र के मतदाता कार्ड बीएलओ को सौपे गए और साथ ही एक सीप वीमेन किसोक वैन चलाई गई जिससे लोगों को पूरे क्षेत्र में बाजारों , शापिंग माल, गांव के चौराहों पर लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक करने का काम करेंगे।

बाइट—-चंदन पटेल उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व निर्वाचन अधिकारी

देश का no1 वेब न्यूज़ चैनल www.soninews.net

ये भी पढ़ें :

सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Ajay Swarnkar

उरई :निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने समीक्षा बैठक कर कसी कमर 

Ajay Swarnkar

पुलिस कमिश्नर लखनऊ  डी0के0 ठाकुर द्वारा सर्किल हज़रतगंज पर किया गया अर्दली रुम।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.