जनपद लखीमपुर खीरी। क्षेत्र ऐरा खमरिया खीरी के अंतर्गत गोबिन्द शुगर चीनी मिल स्थिति रोड़ कटियार पेट्रोल टंकी के पास अवैध रूप से हरे भरे पेड़ो का कटान जोरों से चल रहा है जिसमें आम के पेड़ भी भारी मात्रा में काटे हुए साफ नजर आ रहे है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की पास के खेत में सेमर पेड़ की कटाई चल रही थी संध्या रात्रि समय में ग्राम समर्दा हरी निवासी विसम्भर दयाल पुत्र पुत्तू लाल के खेत में लगे हुए आम के पेड़ को भी काट दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूद किशोरी ठेकेदार के चमचे से कहा गया मेरा पेड़ क्यों काट दिया तो आना कानी करते हुए किशोरी ठेकेदार अपनी दबंगाई पे उतारा हो गए औऱ अभद्रता से बात करने लगे किशोरी ठेकेदार ग्राम गुधारिया निवासी अपनी तानाशाही चलाते हुए नियम कानून का उल्लंघन कर रहे तथा। अचार संकिता लागू होने के बावजूद भी खुलेआम वनों को नष्ट किया जा रहा है और प्रसाशन भी मूक दर्शक बने हुए
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-