सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

जालौन-शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग।

 

जालौन-अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक। पूरा मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र का है जहां जालौन-उरई मार्ग पर LIC के पास स्थित बाबा कैंटीन में मध्य रात्रि में संभवत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लगभग एक लाख रुपए का सामान और फ्रीजर बगैरह जल कर राख हो गया है।इस संबंध में दुकान मालिक रज़ा अंसारी ने बताया कि वह लगभग दस बजे रात में दुकान बंद करके घर गया करीब एक घंटे बाद दुकान के पड़ोस में स्थित मंदिर के पुजारी ने सूचना दी।आनन-फानन में दुकान मालिक ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थोड़ी ही देर में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसकी दुकान में रखा हुआ सामान और फ्रीजर बगैरह जल कर राख हो गए है।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।

 

ये भी पढ़ें :

पकड़े गये फर्जी आईडी से ले रहे थे वीआईपी नम्बर की सिम

Ajay Swarnkar

बबीना विधायक ने ग्रामीणों को किये राशन कार्ड वितरण रिपोर्ट : अरुण वर्मा

Ajay Swarnkar

देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई का हुआ भव्य स्वागत

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.