*लखनऊ से बड़ी खबर*
रिटायर्ड आईएएस नेतराम के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी बसपा सरकार में नेतराम बेहद ताकतवर अफसरों में किए जाते थे शुमार रिटायर्ड आईएएस नेतराम के साथ गाढ़ा भंडार पर भी छापेमारी स्टेशन रोड स्थित घर व प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम का छापा यूपी के ताकतवर आईएएस अफसरों में एक रहे नेतराम के घर समेत 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। विभाग ने विभाग ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है।
नेतराम बसपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। छह बड़े हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के घरों पर इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम बसपा सरकार में बोलती थी तूती मायावती सरकार में 2007 से 12 तक की सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे। और ताकतवर अफसरों में गिनती होती थी। यहां तक कि कैबिनेट मंत्रियों को भी नेतराम से मिलने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की तरह समय लेना पड़ता था। इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह एक साथ दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के उनके दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की है। स्टेशन रोड स्थित नेतराम के घर पर जांच अभी जारी है। इसके अलावा अमीनाबाद स्थित गाढ़ा भंडार पर भी टीम की छापेमारी चल रही है।