l
जालौन-जनपद जालौन के कालपी थानांतर्गत ग्राम गुलौली में घरेलू सिलेंडर में आग लगने से लगभग तीन घरों में लाखों के नुक़सान हुआ है संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर जो कि संभवत लीकेज था।जिसमे आग लगने से अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते आग तीन अन्य घरों में भी फैल गई आग लगने की खबर फैलते ही समूचा गांव उन घरों की ओर बाल्टियों में पानी लेकर दौड़ पडा इसी दौरान किसी ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी,, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका परन्तु तब तक एक अनुमान के मुताबिक लगभग बीस लाख रुपए का सामान जल गया है अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन