लखनऊ।हुसैनगंज पुलिस का सराहनीय कार्य। यूपीएससी की परीक्षा देने आए युवक का बैग ऑटो में छूटा। पीड़ित युवक ने चौकी पर लगाई फरियाद। हरकत में आई पुलिस ने ऑटो चालक से युवक का बैग किया बरामद। बैग में दस हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने युवक का बैंग सकुशल सामान कराया वापस। बिहार निवासी सुमित कुमार ने पुलिस के कार्य की कि सराहना। थाना हुसैनगंज स्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अरुण शंकर व कांस्टेबल नवनीत तिवारी कांस्टेबल सुनील कुमार ने सुमित कुमार का सम्मान दिलाया वापस।
सोनी न्यूज़ के लिए लखनऊ से देवेन्द्र प्रताप सिंह