सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-उरई नगर पालिकाध्यक्ष की भ्रष्ट कार्यशैली से नाराज सभासद बैठे अनशन पर।

 

उरई (जालौन)।उरई नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा की भ्रष्ट कार्यशैली से नाराज सभासद उनके खिलाफ पालिका के अंदर अनशन पर बैठ गये।
नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के खिलाफ अनशन पर बैठे। सभासदों ने अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के ऊपर कई आरोप लगाये।
उरई शहर के वार्डों में काम न देने पर शहर के सभी सभासद एकत्रित होकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अनशन बैठ गये और सभी सभासदों ने अध्यक्ष के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की भी रणनीति तैयार कर ली है।और इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ने का भी अब मन बना लिया है।वही सभासदों का कहना है कि पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। और वह इसके लिए संघर्ष भी करने को तैयार है।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

पृथ्वी दिवस के अवसर पर गिरिजा महिला एवं बाल विकास द्वारा रंगोली दीप प्रज्वलन

Ajay Swarnkar

पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर कल रहेगा ताला

Ajay Swarnkar

दशहरी मंडियों में जाने को तैयार बढ़ता कटरपिलर का प्रभाव

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.