यूपी एटीएस ने देवबंद से 2 कश्मीरी छात्रों को किया गिरफ्तार लखनऊ:सर्विलांस से देवबंद के छात्रों पर रखी जा रही थी नजर-डीजीपी कश्मीरी छात्रों पर जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने का है आरोप-डीजीपी शाहनवाज और आक़िब अहमद मलिक को एटीएस ने गिरफ्तार किया हैं शाहनवाज अहमद तेली जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है शाहनवाज अहमद तेली को जैश ने रिक्रूटमेंट के लिए लगाया था शाहनवाज ग्रेनेड का एक्सपर्ट माना जाता हैं-डीजीपी सहारनपुर से लखनऊ ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस लेकर आ रही हैं-डीजीपी टेरर फंडिंग के पीछे कौन हैं,पता लगा रहे हैं-डीजीपी शाहनवाज और आक़िब अहमद मलिक को एटीएस को गिरफ्तार किया गया हैं देवबंद में बिना एडमीशन के मलिक पढ़ाई कर रहा था-डीजीपी पुलवामा आतंकी हमले में शहनवाज और मलिक की भूमिका की जांच कर रहे हैं-डीजीपी
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-