सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

झाँसी, बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बनाकर लूटा

झाँसी के रक्सा थाना क्षेत्रांर्गत ग्राम सारमउ में असलाह धारी बदमाशों ने किसान के परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डाली एवं मारपीट कर पति पत्नी व बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सारमऊ ग्राम में कल रात्रि लगभग 11:00 बजे 5 असलाह धारी डकैतों ने जुम्मन नामक एक किसान के घर हमलाकर परिवार को बंधक बना लिया और लगभग ₹50000 की डकैती डाली है डकैतों ने परिवार के सदस्यों पर पेचकस और लाठी डण्डों से हमला कर कई जगह घायल कर दिया है चीख-पुकार सुनकर जब गांव वाले एकत्रित हुए तब तक डकैत भाग निकले पुलिस को जानकारी मिलने पर रक्सा थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह मौके पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल की फिलहाल घायलों का इलाज झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकलृ कॉलेज में चल रहा है।

झांसी से सोनी न्यूज के लिए रवि साहू की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :

सीएम योगी से मिलने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार

Ajay Swarnkar

साइकिल यात्रा से दर्शन

Ajay Swarnkar

जालौन-उरई NH27 पर बड़ा हादसा 4 की मौत आधा दर्जन घायल

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.