सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

जालौन-डकोर थानांतर्गत हर्ष फायरिंग में 8 वर्षीय बच्चे की मौत

(जालौन)।डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैसारी में दिनेश राजपूत के भतीजे की बर्थडे पार्टी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही थी। बर्थडे पार्टी में गोलू उर्फ जयंत राजपूत खाना खाने आया था।तभी अचानक बर्थडे पार्टी में मौजूद लालू और इलियास महबूब ठाकुर जो कि गांव के ही एक दारू के ठेके पर काम करता था।उसने तमंचे से फायर कर दिया।फायर सामने से गोलू उर्फ जयंत राजपूत को जा लगी।जिसको आनन फानन में परिजनों एवं वहां मौजूद लोगों के द्वारा गाड़ी में बैठा कर सरकारी अस्पताल उरई लाया गया।लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते देर हो चुकी थी।और गोलू उर्फ जयंत राजपूत की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान गोलू को मृत घोषित कर दिया।तत्काल में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची डकोर थाना पुलिस एवं सी ओ संतोष कुमार ने बर्थडे पार्टी में फायरिंग करने वाले लालू उर्फ इलियास महबूब ठाकुर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। उधर गोलू के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

ये भी पढ़ें :

लखनऊ:किसान दिवस के दिन कांग्रेस कार्यालय पर किसान स्वाभिमान महापंचायत रखा गया

Ajay Swarnkar

आजमगढ़:लाईफ लाइन में तैनात डॉ.मुकेश पाण्डेय के  निधन होने के कारण कर्मचारियो में गमगीन माहौल

Ajay Swarnkar

छठ पूजा सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इसका महत्व भी बहुत अधिक है। जानिये कैसे 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.