झांसी के अल्पाइन पब्लिक स्कूल में आज यातायात जागरूकता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात विभाग, जेसीआई गूंज, ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा संयुक्त रूप से सम्मिलित रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश जी रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात संग्राम सिंह, यातायात थाना प्रभारी आर०के० चौहान, समाजसेवी दिलीप पांडे, नटराज ऑटोमोबाइल्स के जनरल मैनेजर गुलशन खान सम्मिलित रहे। आए हुए अतिथियों ने स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा जीवन अनमोल है आप सभी अपने घर के सदस्यों को मोहल्ले में और मित्रों को बताएं यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है जो लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं वह हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही चार पहिया वाहन चलाने वाले सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, अल्पाइन ग्रुप के डायरेक्टर दीपक राय ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक वार्डन दीपक शर्मा, प्रगति शर्मा, रिषभ झां, प्राचार्य मोनिका कोहली, वसुधा प्रेमा, जेसीआई योगिता अग्रवाल, जेसीआई स्वलेहा खान, जेसीआई नेहा तिवारी, जेसीआई अंजू सिंह, अंकिता वर्मा, नेहा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, जेसीआई गूंज के आदि सदस्यों के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ और जिले के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में आभार जेसीआई गूंज की सचिव अंकिता वर्मा ने व्यक्त किया और संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा ने किया।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट