38 शहरों का सफर करके यह यात्रा आज झांसी पहुंची। यहाँ से यह यात्रा अन्य कई शहरों और गांवों में होती हुई दिल्ली पहुंचेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दूध दही मसाले दूध से बना खोवा,मिठाई आदि में मिलावट को बताना है ताकि मिलावटी मसाले, मिठाई आदि के इस्तेमाल करने से शरीर को कोई नुकसान न हो। एफ एस एस आई उत्तरप्रदेश के असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक मिश्रा ने बताया कि हर 10 म्रत्यु में से 1 म्रत्यु मिलावटी खान पान से होती है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जन को जाग्रत करना है कि वे मिलावटी खाद्य से बचें एवम यात्रा में चल रहे वैज्ञानिकों द्वारा आम जन को मिलावट खाद्य वस्तुओं को पहचानने के गुर भी दिए।.

झांसी से सोनी न्यूज के लिए रवि साहू की रिपोर्ट