उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन झाँसी सौजन्य से जनपद झांसी के थोक दवा विक्रेताओं द्वारा लगभग 900000 (नौ लाख ) की दवाइयां प्रयागराज कुंभ मेला में मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु एक मिनी ट्रक लखनऊ रवाना किया। हरी झंडी दिखा कर गाड़ी रवाना की गई इस अवसर पर जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय, ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती और संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , नितिन मोदी मौजूद रहे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल दानकर्ता दवा विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया। बाइट अतुल उपाध्याय सहायक औषधि आयुक्त झाँसी
बाइट राजेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष केमिस्ट्र एसोशिएशन झाँसी
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट