सन्तकबीरनर जिले के जिलासप्ताल में उतर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड विभाग के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे 24 बेड के पी आई सी यु में सोशल मीडिया और पेपर के माध्यम से घटिया निर्माण की जानकारी पर भाजपा के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने औचक निरीक्षण किया और निर्माण घटिया ईटो से होने पर विधायक काफी सख्त दिखे औरसभी के मिली भगत होने की जानकारी पर सी यम ओ और विभागय जे ई के खिलाफ यफ आई आर दर्ज करने की बात कर रहे है । वी ओ… आपको बतादे की जिले के जिलासप्ताल में बच्चो को इंसेफ्लाइटिसजैसी खतरनाक विमारी में इलाज की उत्तम व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार ने 24 बेड़ो को पी आई सी यस वार्ड का निर्माण उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रमविकास सहकारी संघ लिमिटेड विभाग के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पिछले एक वर्षो से निर्माण कार्य चल रहा है और शोशल मीडिया पर निर्माण कार्य मे घटिया ईटो से निर्माण कार्य की शिकायत पर भाजपा के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने पहुचकर निरीक्षण किया और घटिया ईट पाने पर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के जे ई राजेश कुमार से पूछा तो जे ई ने भी घटिया ईट लगाने की बात कही और सी यम ओ सहित सभी लोगो के भरस्टाचार में लिप्त होने की जानकारी होने पर निर्माण कार्य को रोकने और सी यम ओ और विभागय जे ई राजेश कुमार सहित निर्माण कार्य करे रहे विभाग पर यफ आई आर दर्ज कराने की बात कह रहे है ।
सोनी न्यूज़ के लिए लखनऊ से देवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट