गोहन माधौगढ़-
गोहन थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के निर्देश पर सबइंस्पेक्टर राजीवकान्त ने पांच लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया सबइंस्पेक्टर राजीवकान्त ने बताया कि इमरान पुत्र अलाऊदीन निवासी ठाड़ी ,सद्दीक पुत्र बबलू मुहम्मद निवासी रसूलपुर ने थाना गोहन में तहरीर दी कि सलीम पुत्र इस्लाम ,सलमान पुत्र उस्मान ,एस्पाक पुत्र रहीम ,गलौज कर रहे है।
गोहन थाना अध्यक्ष ने सबइंस्पेक्टर राजीव कांत सिपाही रवि कांत एवं राजीव को मौका ए बारदात पर जाने का निर्देश दिया।
सबइंस्पेक्टर राजीव कांत ने जगह पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष तैयार नही हुए। विवश होकर धारा 151 के तहत शांति भंग में चालान कर पांच लोगों को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर- अरूण कुमार राठौर