झांसी रेलवे स्टेशन के अंदर बने हुए बीआईपी लॉज मर सुबह आग लग गई दरसल सुबह 5:50 मिनट पर सफाई कर्मचारियों ने देखा कि बीआईपी लॉज से धुँआ निकल रहा है तो मौजूद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास में लग गए और उक्त सफाई कर्मियों ने स्टेशन के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तब जाकर अधिकारियों ने आरपीएफ स्टाफ व फायर स्टेशन को सूचना की और फायर कर्मचारियों द्वारा व सफाई कर्मियों ने पानी का पाइप लगाकर आग पर काबू पाया इस दौरान तब तक बीआईपी लॉज में रखें हुये सोफे व अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा