कई सालों से चल रहे बांछित बारन्टी को ग्रिफ्तार कर भेज जेल।
गोहन माधौगढ़
गोहन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने कई सालों से चल रहे बांछित बारन्टी रामजी पुत्र रामेस्वर निबसी हिंगुटा को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया रामजी कई सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था गोहन थाना पुलिस ने कई बार ग्रिफ्तार करने की कोशिश की पर वह रफूचक्कर हो जाता था लेकिन आज गोहन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए उसे धर दबोचा और क्राइम नंबर 1174/12 धारा 4/25a के तहत जेल भेज दिया।
रिपोर्टर – अरुण कुमार राठौर (सोनी न्यूज)