योगी सरकार के अधिकारी भ्र्ष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है | वहीं कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी हैं जो बिना रिश्वत लिये कोई काम ही नही करते जिनके चलते फरियादी दिनभर ऑफिसो के चक्कर काटते है | ओर बाद मे परेशान होकर अपना कार्य करवाने के लिए रिश्वत देने पर मजबूर हो जाते है बरहाल एसा ही मामला जनपद के विधुत विभाग के एक सब स्टेशन संदलपुर मे देखने को मिला , जहा एक जेइ को एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथो एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया |
– पूरा मामला कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गाँव का है। गाव के रहने हरिओम शुक्ला ने आटा चक्की संचालन के लिए कमर्शियल विधुत कनेक्शन के लिए 7 जुलाई को संदलपुर विद्युत सब स्टेशन में आवेदन किया था , लेकिन संदलपुर में कार्यरत अवर अभियंता ने आटा चक्की में विद्युत कनेक्शन देने के लिए किसान हरिओम शुक्ला से 4 लाख की रिश्वत रिश्वत मांगी और अपने ऑफिस के महीनों चक्कर भी कटवाये आवेदक द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद 2 लाख का इंतजाम कर पाया जब आवेदक ने जेई अरविन्द कुमार को 2 लाख रुपये देने को कहा तो जेई अरविन्द कुमार आवेदक पर गरम हो गया और कनेक्शन न देने की बाद कही ,,,,,,,,
हताश हो चुके आवेदक ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और एंटी करप्शन द्वारा दिये गए निर्देश पर किसान जेई अरविन्द कुमार को रिश्वत देने पहुंचा और रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने जेई अरविन्द कुमार को रंगे हाथों रिश्वत के एक लाख रुपयो के साथ गिरफ्तार कर लिया | एंटी करप्शन टीम ने जेई अरविन्द कुमार को पकड़कर भोगनीपुर थाने लायी जहाँ जेई के साथ कड़ी पूछताछ की गई , ओर जेई के खिलाफ कोतवाली भोगनीपुर मे भ्र्ष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया |
बाइट – हरिओम शुक्ला (पीड़ित किसान शिकायतकर्ता)
बाइट – शंभू नाथ तिवारी (इंस्पेक्टर एंटी करप्शन)
soni news के लिए जनपद कानपूर देहात से मनोज सिंह