उरई (जालौन)मेड़िकल कालेज की इमरजेसीं में नशे में धुन शराबियो ने मनाया उतपात और छात्रों के साथ की छेड़छाड़ मेड़िकल कालेज के प्राचार्य सुरेश चंद्र ने सीओ सिटी संतोष कुमार को दी जानकारी मौके पर पहुँचे सीओ सिटी व कोतवाल आर के सिंह ने पाँच गुंड़ो को पकड़ा व एक बैगनार गाड़ी जिसका नम्बर UP92Y4357 है व गाड़ी में पुलिस का लोगो भी लगा था एवं एक दर्जन वीयर शराव मिली। प्राचार्य ने पुलिस को छेड़खानी प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का धारा 151 में चालान किया।
पकड़े गए युवकों के नाम योगेश भास्कर पुत्र शयाम लाल , रवि कुमार पुत्र दीपचंद , सोनू कुमार पुत्र हरी दास , कमलेश राम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला पटेल नगर उरई,चंदशेखर पुत्र ओमप्रकाश निवासी उत्तम नगर दिल्ली।बताया।पुलिस ने 151में चालान किया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह