उरई(जालौन)-जिला मुख्यालय में पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे एक परिवार को आखिर में इंसाफ मिल ही गया।
पूरा मामला है कि प्रथभा प्रतिभा अवस्थी पति पंकज अवस्थी का ऑटो रिक्शा पिछले 8 माह पहले चोरी हुआ था जिसकी FIR उसने कोतवाली में की थी।चोरी रिक्शा के कुछ पार्ट बरामद हो गए थे। लेकिन ऑटो रिक्शा का इंजन गायब थे।वह दूसरी गाड़ी में लगाया गए। और पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा था इसी बात को लेकर पीड़ित अपने परिवार को लेकर जिला मुख्यालय में 7 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिसको देखते हुए प्रशासन ने उसे 55000 की मदद दी है।
वही सीओ सिटी संतोष कुमार द्वारा जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई गई।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह