जनपद झाँसी के नबाबाद थाना क्षेत्र में कचहरी चौराहा पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से तहलका मच गया। फायरिंग में झाँसी के प्रतिष्ठित प्रोपर्टी डीलर संजय वर्मा सहित तीन लोग घायल हुए हैं अंधाधुंध फायरिंग में समाजसेवी संजय वर्मा, सुनील,रवि घायल और जय गोस्वामी की मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय वर्मा आज अपनी तारीक पर न्यायालय में आये हुए थे। अभी वह न्यायालय से कचहरी चौराहा पर पहुंचे ही थे कि तभी पहले से घात लगाए कुछ अज्ञात लोगों ने उनके चारपहिया वहां पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी।
जिसमे गोली संजय वर्मा के हाथ में जा लगी। इसके साथ ही इनके तीन साथियों को भी गोली लगी है। आनन फानन में संजय वर्मा सहित उनके घायल साथियो को मेडिकल कॉलेज ने उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहाँ पर दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है और जय गोश्वामी की मौत हो गयी।सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुँच गयी है।सूचना पर जिलाधिकारी झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी एसपी सिटी भी मौके पर मेडिकल कॉलेज पहुँच गये हैं। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है l
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा