कानपुर देहात मे अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब की धर पकड़ का सिलसिला लगातार जारी है पुलिस ने आज तीन लोगो को गिरफ्तार कर नकली शराब का जखीरा बरामद किया है गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व ज़हरीली शराब पीने से तकरीबन 18 लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद से पुलिस लगातार नकली शराब का गोरखधनदा करने वालो की धर पकड़ कर रही है

 —  दरअसल कानपुर देहात मैं बीते माह जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने नकली शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था लेकिन शराब माफिया अन्य तरीकों से घनी आबादी क्षेत्र में अपना कारोबार फैला रहे थे और धड़ल्ले से कानपुर देहात कानपुर नगर कानपुर नगर पड़ोसी जनपदों में जमकर नकली शराब सरकारी ठेकों के माध्यम से लोगों को भेजी जा रही थी इसकी भनक कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक राधेश्याम को लगी तो पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कई टीमें लगाकर जहरीली शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया जिसके चलते पुलिस को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के दरगवां गांव में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का सरगना हत्थे लग गया। पुलिस की पूछताछ में शराब माफिया गिरोह का सरगना मोनू यादव ने जनपद कानपुर नगर के थाना घाटमपुर के अंतर्गत आने वाले  गांव पतरसा  से नकली शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री बरामद करवाई। 

पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्य प्रदीप सचान और बंसलाल कुशवाहा को धर दबोचा साथ ही पुलिस ने 9जरीकेन में 315 लीटर स्प्रिट 110 क्वार्टर नकली जहरीली शराब लीटर केमिकल रंग शराब बनाने वाला बोतलों में चिपकाने वाले 700 बारकोड स्टीकर, 3000रेपर 4200 ढक्कन 2900 खाली क्वार्टर शीशी, 35 गत्ते बरामद किए। 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने शराब माफियाओं का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने का एलान करते हुए 10000 रुपए से पुरस्कृत किया।

बाइट- राधेश्याम पुलिस अधीक्षक,  कानपुर देहात।